खेलो चैस इंडिया आर सत्यमूर्ति मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज 9-10 सितंबर को
19/08/2023 -चेसबेस इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2022 के दिसंबर से शुरू हुए खेलो चैस इंडिया में अब तक 14 आयोजन हो चुके है और अब आने वाले सितंबर में हम हमारा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन करने का रहे है । मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सबसे पहले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक रहे स्वर्गीय आर सत्यमूर्ति जी की याद में इस बार दो दिवसीय ब्लिट्ज और रैपिड स्पर्धा का आयोजन आगामी 9 और 10 सितंबर को भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा । 9 सितंबर शनिवार को शाम को 5.30 बजे से ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसकी पुरुस्कार राशि 10,000 रुपेय रखी गयी है , इसके ठीक अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे से रैपिड स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसकी कुल पुरुष्कार राशि 40,000 रुपेय होगी । दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । तो आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जाने इस लेख से