
कार्तिक वेंकटरमन बने नेशनल सीनियर चैम्पियन
03/01/2023 -आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन एमपीएल 59वे नेशनल सीनियर शतरंज के खिताब को जीतने में सफल रहे है । अंतिम राउंड में उन्होने रेल्वे के विशाख एनआर से सफ़ेद मोहरो से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 10 अंक बनाकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया । इससे पहले 12वे राउंड में उन्होने एक दिन पहले ही ग्रांड मास्टर बने पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए एकल बढ़त बनाकर अपना दावा मजबूत कर लिया था । 9.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अभिजीत गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे जबकि रेल्वे के विशाख एनआर तीसरे ,श्यामनिखिल पी चौंथे तो शायांतन दास पांचवें स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo Credit: RAKESH RAO