लॉकडाऊन ट्रेनिंग : 14वां दिन - सुरक्षित प्यादा !
07/04/2020 -कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन का आज देश मे 14 वां दिन था तो चेसबेस इंडिया द्वारा चल रहे निःशुल्क शतरंज ट्रेनिंग का आज भी आज लगातार 14वां दिन था और आज हमारा विषय था प्रोटेक्टड पासर प्यादे अर्थात मतलब सुरक्षित पासर प्यादे ,मतलब ऐसे प्यादे जिन्हे मारना विरोधी राजा के लिए संभव नहीं होता ऐसे मे जिनके पास भी यह प्यादे होते है अधिकतर उनकी जीत निश्चित होती है तो इस लेख मे आप भी इसे देखे । वही दूसरी ओर आप सभी के सहयोग से हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है । पढे यह लेख

