विश्व रैपिड शतरंज आज से ,अर्जुन, प्रज्ञानन्दा,हम्पी, हरिका पर होंगी नजरे
न्यूयॉर्क में आज से शुरू होने जा रही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की नजरे रहने वाली है । ओपन वर्ग में दोनों ही फॉर्मेट में वर्तमान विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन जहां एक और अपने खिताब को फिर से हासिल करने के उद्देश्य से उतरेंगे तो भारत के अर्जुन एरीगैसी के पास 2024 के फीडे सर्किट के जरिये फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने का अंतिम मौका होगा हालांकि फीडे सर्किट पर सबसे आगे चल रहे यूएसए के फबियानों करूआना भी टूर्नामेंट में खेल रहे है ऐसे में कैंडिडैट की दौड़ भी रोमांचक होगी । ओपन वर्ग में भारत से आर प्रज्ञानन्दा, अरविंद चितांबरम और रौनक साधवानी और महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख, आर वैशाली और वन्तिका अग्रवाल प्रमुख खिलाड़ी होंगी । देखे आज के मुक़ाबले का सीधा हिन्दी विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर ! पढे यह लेख
विश्व रैपिड शतरंज : क्या अर्जुन रचेंगे इतिहास ?
विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का आरंभ आज से न्यूयॉर्क में शुरू होने जा रहा है और आइये जानते है सब कुछ इस टूर्नामेंट के बारे में
पिछले बार विश्व रैपिड का खिताब मैगनस कार्लसन नें जीता था
जबकि महिला वर्ग का खिताब सभी को चौंकाते हुए फीडे की अनसतासिया बोदनुरूक नें अपने नाम किया था , भारत की कोनेरु हम्पी दूसरे स्थान पर रही थी
इस बार का टूर्नामेंट प्रसिद्ध वाल स्ट्रीट में होने जा रहा है
रैपिड में 15 मिनट + 10 सेकंड प्रति खिलाड़ी के मुक़ाबले होंगे जबकि ब्लिट्ज़ में 3+2 के फॉर्मेट में मुक़ाबले खेले जाएँगे ,रैपिड में 13 राउंड ओपन में तो महिला वर्ग में 11 राउंड होंगे , ब्लिट्ज़ में इस बार फॉर्मेट को बदला गया है और पहले भाग में पुरुष वर्ग में 13 और महिला वर्ग में 11 राउंड होंगे और उसके बाद प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे !
रैपिड के मुक़ाबले 26 ,27 और 28 दिसंबर को खेले जाएँगे भारतीय समयानुसार हर रोज मुक़ाबले रात को 12.30 बजे से शुरू होंगे
ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले 30 और 31 दिसंबर को खेले जाएँगे
देखे विश्व चैंपियनशिप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर
रैपिड में अर्जुन और प्रज्ञानन्दा भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे
महिला वर्ग मे विश्व रैपिड चैम्पियन रह चुकी कोनेरु हम्पी के अलावा
ओलंपियाड गोल्ड जीतने वाली पूरी टीम ( तानिया सचदेव को छोड़कर ) खेलते नजर आएगी , जिसमें हरिका द्रोणावल्ली , दिव्या देशमुख , आर वैशाली , वन्तिका अग्रवाल शामिल है
Starting rank पुरुष ओपन
Starting rank महिला रैपिड
Starting rankब्लिट्ज़ ओपन
Starting rank महिला ब्लिट्ज़