भोपाल और जबलपुर में होंगे रैपिड रेटिंग टूर्नामेंट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में आगामी दो सप्ताह में दो अंतर्राष्ट्रीय फीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट होने जा रहे है । सबसे पहले भोपाल में रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल जिला शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है ,यह आयोजन 28 और 29 दिसंबर को आयोध्या बाय पास स्थित कांता श्रवण पैलेस में सम्पन्न होगा जहां पर एक समय वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश भी प्रतिभागिता कर चुके है । वहीं 4 और 5 जनवरी को फीडे रैपिड रेटिंग स्पर्धा का आयोजन फाउंडेशन शतरंज अकादमी द्वारा जबलपुर के प्रसिद्ध रंगभूमी पंडित रवि शंकर शुक्ला स्टेडियम में सम्पन्न होगा । भोपाल और जबलपुर दोनों ही स्पर्धा में 1 लाख 50 हजार रुपेय के पुरूस्कार रखे गए । इन दोनों अवसरो का लाभ उठाने के लिए पढे यह लेख
मध्य प्रदेश में होंगे दो फीडे रैपिड टूर्नामेंट , दिसंबर अंतिम सप्ताह और जनवरी प्रथम सप्ताह में होंगे आयोजन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल जिला शतरंज संघ और अकादमी ऑफ चैस एजुकेशन मिलकर एक बार फिर से इंटरनेशनल शतरंज का आयोजन कर रहे है और इस बार यह आयोजन रैपिड रेटिंग टूर्नामेंट के तौर पर हो रहा है ।
टूर्नामेंट का आयोजन एक बार फिर से कांता श्रवन पैलेस में होने जा रहा है
लगातार कई भोपाल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का आयोजन इसी स्थल पर हो चुका है
2017 के भोपाल ओपन में 11 साल के गुकेश छठे स्थान पर रहे थे
28 -29 दिसंबर को होगा रैपिड !
कुल पुरुस्कार राशि 1 लाख 50 हजार रुपेय है
जबकि प्रवेश शुल्क 750 रुपेय रखा गया है , भाग लेने के लिए दिये गए नंबर पर संपर्क करे
जबलपुर में 4 और 5 जनवरी को होगा आयोजन
जबलपुर में फीडे रेटिंग स्पर्धा का आयोजन आगामी 4 और 5 जनवरी को फाउंडेशन शतरंज अकादमी द्वारा किया जा रहा है
रंगभूमी पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा
प्रतियोगिता में कुल 1 लाख 50 हजार के कुल पुरुस्कार रखे गए है
अन्य विशेष पुरूस्कार
भाग लेने के लिए संपर्क करे !