ग्लोबल चैस लीग डे-2 : अपग्रेड मुंबई मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की दूसरी जीत
मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में शुरू हुए ग्लोबल चेस लीग के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन भी पहले ही दिन की तरह 3 मैच खेले गए। दिन के पहले ही मैच में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स की भिड़ंत अपग्रेड मुंबई मास्टर्स से हुई और मुंबई मास्टर्स ने यह मैच 9–7 से अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच में अल्पाइन एसजी पाइपर्स को गंगा ग्रैंडमास्टर्स से 7–13 से शिकस्त झेलनी पड़ी और अंतिम मैच में पहले दिन सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए पीबीजी अलास्का नाइट्स को 15–3 के बड़े अंतर से हरा दिया। दो दिनों के बाद अपग्रेड मुंबई मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स अपने दोनों ही मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही हैं। तीसरे दिन की बाज़ियाँ शाम 5 बजे से शुरू होंगी और दर्शक इन बाज़ियों का लुत्फ चेसबेस इंडिया, हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। पढ़ें देवांश सिंह का यह लेख। फोटो : आदित्य रॉय सूर, ग्राफ़िक : Tech Mahindra Global Chess League.
कौन रोकेगा मुझको और काइको?
शायद ऐसा ही कुछ कह रहे होंगे अपग्रेड मुंबई मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स के खिलाड़ी, जिन्हें रोकना असंभव सा नज़र आ रहा है। जहाँ एक ओर त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की टीम में एक भी कमज़ोर कड़ी नज़र नहीं आ रही है और उनके आइकन बोर्ड पर फ़िरूज़ा लगातार 2 बाज़ियाँ जीत चुके हैं, वहीं दूसरी ओर अपग्रेड मुंबई मास्टर्स भी नाप-तोल कर कदम रख रहे हैं और शानदार जीत दर्ज कर रहे हैं।
मैच 4 : फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स बनाम अपग्रेड मुंबई मास्टर्स (स्कोर: 7–9)
फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स बनाम अपग्रेड मुंबई मास्टर्स ,दोनों ही टीमें काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही थीं और दोनों के बीच मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा। जहाँ एक ओर आइकन बोर्ड पर हिकारू नाकामुरा ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को हरा तो दिया, पर यह जीत उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। क्योंकि शाख़रियार ममेद्यारोव ने रिचर्ड रैपोर्ट को हराया, वहीं प्रोडिजी बोर्ड पर बर्दिया दानेशवर ने वोलोदर मुरज़िन को हराकर बड़ा उलटफेर किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।


मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव बनाम हिकारू नाकामुरा ( 0 -1 )

प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे शाख़रियार ममेद्यारोव जिन्होंने रिचर्ड राप्पोर्ट को हराया (1 -0 )
मैच 5 : अल्पाइन एसजी पाइपर्स बनाम गंगा ग्रैंडमास्टर्स (स्कोर: 7–13)
आइकन बोर्ड पर तो फ़ाबियानो कारुआना ने 5 बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद को हरा दिया, लेकिन गंगा ग्रैंडमास्टर्स टीम के सुपरस्टार और प्रोडिजी बोर्ड पर खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की। कीमर और अनिश की बाज़ी ड्रॉ रही, वहीं गंगा ग्रैंडमास्टर्स के जावोखिर सिंदारोव ने प्रज्ञानन्दा को, पोलीना शुवालोवा ने हौ यीफ़ान को और मैन ऑफ द मैच रहे रौनक साधवानी ने लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराकर टीम की जीत पक्की करवाई।

फ़ाबियानो कारुआना ने सफ़ेद मोहरो से हराया विश्वनाथन आनंद को (1 -0 )

हाल ही में विश्व कप जीतने के बाद जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे जावोखिर सिंदारोव ने प्रज्ञानन्दा को हराया

पांचवे मैच में भारत के रौनक साधवानी रहे प्लेयर ऑफ़ दी मैच देखे उनकी बाजी
मैच 6 : पीबीजी अलास्का नाइट्स बनाम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स (स्कोर: 3–15)
कल के ही शानदार फॉर्म को दिखाते हुए आज भी त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने एकतरफ़ा अंदाज़ में पीबीजी अलास्का नाइट्स को हरा दिया और उन्हें 6 में से एक बाज़ी भी जीतने नहीं दी। आइकन बोर्ड पर अलिरेज़ा फ़िरूज़ा ने विश्व चैंपियन डी. गुकेश को काले मोहरों से हराया, वहीं दूसरे बोर्ड पर अर्जुन और वेई यी ने ड्रॉ खेला। झू जिनर ने कतेरीना लाग्नो को और मार्क एंड्रिया मौरिज़ी ने डैनियल डार्डा को हराकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई।


अलिरेज़ा फ़िरूज़ा ने विश्व चैंपियन डी. गुकेश को काले मोहरों से हराया

ज़ू जिनर ने भी जीती बाजी

लगातार 2 जीत के साथ अलिरेज़ा आज भी रहे प्लेयर ऑफ़ दी मैच

मुंबई से सीधा प्रसारण कर रहे : तानिया सचदेव, सहज ग्रोवर और सबके चहिते सागर शाह
नीचे देखे दूसरे दिन की सारी बाजिया:
दूसरे दिन के बाद अंक तालिका कुछ इस प्रकार है :

तीसरे दिन के मुकाबले:

नीचे दी गयी है कुछ महत्वपूर्ण लिंक :
प्रतियोगिता के फोटो : फ़ोटो
टिकट खरीदने के लिए : टिकट
GCL साइट : GCL
समय सारिणी : खोले
हिंदी चैस बेस इंडिया यूट्यूब :हिंदी चेसबेस इंडिया