फीडे विश्व कप - महासंग्राम हो गया शुरू : देखे LIVE
17/09/2019 -आखिरकार समय आ गया, आज 10 सितंबर से फीडे शतरंज विश्व कप का आगाज हो गया है और साथ ही इस बात के कयास भी लगने शुरू हो गए की खिताब कौन जीतेगा । पहले राउंड के सभी मुक़ाबले शुरू गए है। भारत को इस बार पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की कमी जरूर खलेगी पर भारत के युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी । खासतौर पर अभी जबरजस्त लय मे चल रहे विश्व नंबर 16 पेंटाला हरिकृष्णा और विश्व नंबर 32 विदित गुजराती से भारत को बड़ी उम्मीद है । उनके अलावा जहां अधिबन भास्करन , सूर्या शेखर गांगुली , एसपी सेथुरमन अपने दिन में किसी भी बड़े नाम को झटका दे सकते है । अभिजीत गुप्ता , मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम और एसएल नारायनन भी अगर अपने खेल के स्तर को उठा सके तो बड़ा उलटफेर कर सकते है । इन सबके अलावा अपना पहला विश्व कप खेल रहे 15 वर्षीय निहाल सरीन पर सबकी नजरे रहेंगी की क्या वह दूसरे राउंड में पहुँच पाएंगे । निहाल विश्व कप खेलने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन जाएँगे ।देखे सीधा प्रसारण

