रोजुम इवान ने जीता गुजरात इंटरनेशनल का खिताब
03/10/2019 -गुजरात स्पोर्ट्स चैस एसोसिएशन की देखरेख में अहमदाबाद के कर्नावती क्लब में 22 सितंबर 29 सितम्बर तक आयोजित हुए दूसरे गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चैस टूर्नामेण्ट का खिताब रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम ने आखिरी राउण्ड में आईएम निलाश साहा से अपना मैच आसानी से ड्रा कराकर, नाबाद रहते हुए 10 चक्रों के मैच में 8.5 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। टूर्नामेण्ट में 8 अंक बनाकर रोड्रिगो वास्केज, निलाश साहा, संदीपन चंदा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन बेहतरीन टाइब्रेक के आधार पर रोड्रिगो उपविजेता, निलाश साहा तीसरे और संदीपन क्रमशः चौथे स्थान पर रहे। संदीपन और रोड्रिगो ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया और दोनों ने ही अपने आखिरी राउण्ड में जीत दर्ज की। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

