विश्व जूनियर पर पड़ी ईरान और इज़राइल विवाद की छाया
20/10/2019 -दिल्ली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पाँचवाँ दिन खेल की वजह से नहीं बल्कि ना खेलने की वजह से भी चर्चा में रहा । तब एक दूसरे के खिलाफ राजनैतिक संबंध खराब होने के चलते ईरान और इज़राइल की खटास सबके सामने आ गयी जब टॉप सीड ईरान के अमीन ताबतबाई का मुक़ाबला इज़राइल के ऑर ब्रोंस्टाइन से हुआ । जैसा की इससे पहले भी ईरान के आर्यन घोलामी चौंथे राउंड में ज़्लाटिन अलेक्ज़ेंडर के खिलाफ खेलने नहीं आए थे हालांकि वह बाद में खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर प्रतियोगिता से हट गए थे । इस सबके अलावा प्रग्गा और मुरली की सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है जबकि बालिका वर्ग में वैशाली ,रक्षिता ,दिव्या और अर्पिता सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है ,पढे यह लेख

