बातुमि ओलंपियाड - क्या इतिहास बस चार कदम दूर ?
02/10/2018 -विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत को अपनी रफ्तार पकड़ने का वक्त आ गया है राउंड 7 के बाद भारतीय टीम दोनों ही वर्गो में पदक की दौड़ में बनी हुई है पर अगर भारत को इतिहास बनाना है तो अब आने वाले चार राउंड में भारत को कम से कम 3 जीत दर्ज करनी होगी । बात करे पुरुष टीम को तो अमेरिका के खिलाफ हार और रूस के खिलाफ ड्रॉ के अलावा टीम नें 5 मैच में जीत दर्ज की है और 11 अंको के साथ टीम वाकई पदक की बड़ी दावेदार बनी हुई है सभी खिलाड़ी अच्छी लय में है और टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह निर्भर नहीं है । हालांकि आनंद का टीम में होना टीम के लिए एक प्रेरणा का काम कर रहा है हरिकृष्णा , विदित , शशिकिरण और अधिबन सभी अच्छी लय मे है । महिला वर्ग की बात करे तो भारत पदक का दावेदार तो साफ तौर पर बना हुआ है और अब तक भारत नें एक भी मैच नहीं हारा है टीम नें अब तक 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टीम 11 अंक लेकर शीर्ष की टीमों मे शामिल है । पर टीम को अपने तीसरे और चौंथे बोर्ड की कमजोरी से उबरना होगा । हम्पी , तनिया और हारिका नें अब तक अपनी भूमिका टीम के लिए अच्छी से निभाई है जबकि ईशा और पदमिनी का अच्छा खेलना टीम के लिए बेहद जरूरी है । पढे यह लेख

