सिंकफील्ड कप 2018 :आनंद का लगातार 6 वाँ ड्रॉ ,करूआना निकले सबसे आगे
25/08/2018 -सेंट लुईस ,अमेरिका में ग्रांड चैस टूर के क्लासिकल पड़ाव सिंकफील्ड कप में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें प्रतियोगिता में लगातार अपना छठवा मैच ड्रॉ खेला और इसके साथ ही वह 3 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर बने हुए है । आनंद नें वेसली सो के खिलाफ इस मैच में अपनी जबरजस्त जुझारू क्षमता का परिचय दिया और लगातार आक्रमण करने के बाद भी वेसली सो मैच में जीत हासिल नहीं कर सके । अब देखना होगा की क्या आनंद अंतिम तीन मैच में जीत दर्ज कर कोई करिश्मा दिखाएंगे । बात करे करूआना की तो वह अब नवंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे है । सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए उन्होने एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत के साथ ही उनके और कार्लसन के बीच रेटिंग का फासला सिर्फ 7 अंक रह गया है देखना होगा अगले तीन राउंड में क्या होता है ।

