चीन की जू वेंजुन बनी 17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन
19/05/2018 -चीन की जु वेंजुन अब विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है और वह शतरंज इतिहास की 17 वी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन है साथ ही वह यह कारनामा करने वाली चीन की छठी खिलाड़ी है । विश्व शतरंज प्रतियोगिता शुरू होने के पहले से ही विश्व नॉक आउट शतरंज चैंपियनशिप जीतकर विश्व चैम्पियन बनी तान होंजई के खिलाफ उन्हे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उन्होने हर बार इसे साबित भी किया और एक समय तो दो अंको की बढ़त भी हासिल कर ली थी पर फिर एक मैच हार कर उन्होने सम्हल कर खेलते हुए अंततः खिताब 5.5-4.5 से अपने नाम किया । अगर देखा जाये तो स्पर्धा के दौरान प्रदर्शन के लिहाज से उन्होने अपने आपको अपनी प्रतिद्वंदी से बेहतर साबित किया और सभी मापदंडो के अनुसार विश्व चैम्पियन का ताज हासिल किया और वह इस सम्मान की हकदार भी है ।

