ग्रेंके - आज आनंद-कार्लसन :महामुक़ाबला !
09/04/2018 -ग्रेंके क्लासिक शतरंज चैंपियनशिप में अब बस एक राउंड का खेल बाकी रह गया है और भले ही भारत के विश्वनाथन आनंद इस प्रतियोगिता में कुछ खास लय में नजर ना आए हों पर आज का एक मैच उनके टूर्नामेंट को सफल बना सकता है । आज वह टकराने वाले है मौजूदा विश्व चैम्पियन कार्लसन से जो की आज प्रतियोगिता जीतने के लिए संभवतः ज़ोर लगाना चाहेंगे ऐसे मैं आनंद के पास भी एक मौका होगा विश्व चैम्पियन को पराजित कर जाते जाते अपना प्रदर्शन सुधारने का । तो देखना होगा क्या होगा आज के मुक़ाबले में । वैसे राउंड 8 के सभी मैच ड्रॉ रहने से फेबियानों करूआना की आधे अंक की बढ़त बरकरार है और निकिता वितुगोव और कार्लसन सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला के विश्लेषण के साथ पढे यह लेख ।

