विश्व यूथ ओलंपियाड :आज भारत और रूस में टक्कर
13/12/2017 -अहमदाबाद में चल रही विश्व अंडर 16 यूथ शतरंज ओलंपियाड एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है और इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की शीर्ष की टीमों में हो रहे मैच का स्तर बहुत ही शानदार है । भारत के लिए खेल रहे प्रग्गानंधा ,निहाल सरीन या आर्यन चोपड़ा भविष्य में भारतीय सीनियर टीम के सदस्य बनेंगे तब तक यह पूरी तरह तैयार कर चुके होंगे। राउंड 2 में टर्की के खिलाफ 3-1 की जीत और राउंड 4 में अर्मेनिया के खिलाफ दबाव के क्षणो में हासिल की गयी जीत के कई मायने है और अगर आज टीम रूस की चुनौती को ध्वस्त करने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसका अभी से खिताब की ओर यह बड़ा कदम होगा । जिस तरह से राउंड 2 में पहले प्रग्गानंधा और आर्यन नें टर्की के खिलाफ जीत दिलाई तो राउंड 3 में निहाल और इनयान नें मुश्किल से उबारा यह भारत के इन युवा खिलाड़ियों की जबरजस्त मानसिक क्षमता का परिचय देता है । पढे यह लेख

