दिल्ली ओपन - सम्मेद और रत्नाकरन का उलटफेर
11/01/2018 -भारत जी नहीं एशिया के सबसे बड़े ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में शह और मात की जंग शुरू हो चुकी है और इस बार ये स्पर्धा है 77,77,777 रुपेय के पुरुष्कारों को जीतने की । कौन रहेगा आगे कौन दिग्गज किससे हारेगा और कौन नया शातिर अपना दमखम दिखाएगा इन सबके लिए आपको रखनी होगी अपनी नजर भारतीय शतरंज के इस महाकुंभ पर । खैर बात करे पहले तीन राउंड की तो उम्मीद के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों नें दुनिया के कोने कोने से आए दिग्गजों को चौंकाना शुरू कर दिया है । अब तक टॉप सीड अजरबैजान के अकार्दी को जहां ड्रॉ तो रूस के दूसरे सीड रोजुम इवान को हार का सामना करना पड़ा है और भारत के अभिजीत नें लगातार तीसरी जीत दर्ज की है । सारे शानदार इंतज़ामों के बीच यह मैच भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा मैच बन चुका है पढे यह लेख ।

