38वीं नेशनल टीम - पीएसपीबी को शुरुआती बढ़त
11/02/2018 -राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप में तीन राउंड के बाद से ही बेहद कड़े मुकाबलों का दौर शुरू हो गया और राउंड चार में दिग्गज और खिताब की प्रमुख दावेदारों टीमों के बीच जंग शुरू हो चुकी है । राउंड 4 में इसी क्रम में पीएसपीबी नें एयर इंडिया को 3-1से पराजित करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये और वही रेल्वे ए और बी नें रणनीति के तहत रक्षात्मक ड्रॉ खेला और अब आने वाले समय में उन्हे पीएसपीबी और एयर इंडिया जैसी मजबूत टीमों से तो टकराना ही होगा । महिला वर्ग की बात करे तो यहाँ भी पीएसपीबी मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही है और आज उन्होने एयरपोर्ट अथॉरिटी को 2.5-1.5 से पराजित कर दिया पर आने वाले मैच में उनका एयर इंडिया से मैच बेहद खास होगा और खिताब का विजेता लगभग तय कर देगा । पढे यह लेख

