आर सत्यमूर्ति स्मृति खेलो चैस इंडिया रैपिड - ब्लिट्ज़: माधवेन्द्र - देवांश बने विजेता
15/10/2024 -भोपाल के आर सत्यमूर्ति 1989 में दिल्ली में सम्पन्न हुई भारत की तीसरी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले मध्य प्रदेश के पहले शतरंज खिलाड़ी थे और उनकी याद में खेलो चैस इंडिया का आठवाँ रैपिड और 12वां ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में स्थित " खेलो चैस इंडिया क्लब " में आयोजित किया गया । रैपिड में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें सात राउंड के बाद वर्तमान राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि मीतांश दीक्षित नें दूसरा और सागर पाहुजा नें तीसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद आयोजित हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि माधवेन्द्र दूसरे और सागर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे । 2023 जनवरी से आरंभ हुई खेलो चैस इंडिया मुहिम में अब तक भोपाल में 40 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके है , पढे यह लेख तस्वीरे : आयुष जैन