62वाँ नेशनल सीनियर : सूर्या और शशि की लगातार चौंथी जीत
24/09/2025 - भारतीय शतरंज का सबसे प्रतिष्ठित खिताब – राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप – इस समय गुंटूर, आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है। यह वही टूर्नामेंट है जिसे जीतना भारत के किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश तक अभी तक इस स्पर्धा को नहीं जीत पाए हैं। इस बार 62वें संस्करण में कुल 391 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 14 ग्रांडमास्टर और 87 टाइटल खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 11 राउंड में खेली जा रही है । इस बार शीर्ष वरीयता तमिलनाडु के जीएम इनियन पी को मिली है। लेकिन शतरंज प्रेमियों की उत्सुकता है 2003 से 2008 तक लगातार छह बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे जीएम सूर्या शेखर गांगुली की वापसी को लेकर। गांगुली लंबे समय बाद यह स्पर्धा खेल रहे हैं और वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने विश्वनाथन आनंद को तीन विश्व चैम्पियनशिप जीतने में सहयोग दिया था। वहीं तीसरी वरीयता पूर्व एशियन चैम्पियन और दो बार के राष्ट्रीय विजेता एसपी सेथुरमन को मिली है, जबकि चार बार के राष्ट्रीय चैम्पियन कृष्णन शशिकिरण की मौजूदगी ने भी इस चैंपियनशिप को बेहद रोचक बना दिया है। फिलहाल चार राउंड के बाद सूर्या गांगुली और शशिकिरण समेत कुल सात खिलाड़ी 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । फोटो : शाहिद अहमद

