चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R3 : दूसरी जीत के साथ अर्जुन बने विश्व नंबर 2
08/11/2024 -चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2024 को तीसरा दिन भारत के लिए शानदार बीता , भारतीय नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी रोज नित नए कारनामे कर रहे है , कल खेले गए बेहद रोमांचक और उतार चढ़ाव भरे मुक़ाबले में अर्जुन नें सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी अलेक्सी सराना को पराजित करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में फबियानों करूआना को पीछे छोड़ते हुए 2805.8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और साथ ही यह उनके खेल जीवन की सर्वोच्च फीडे रेटिंग है । हालांकि तीसरे दिन ईरान के अमीन तबातबाई भी खूब चमके और उन्होने फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए अर्जुन के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन और अमीन के बीच चौंथे राउंड का मुक़ाबला टूर्नामेंट के विजेता का रास्ता तय करने वाला होगा क्यूंकी यह दोनों खिलाड़ी 7 राउंड के इस टूर्नामेंट में 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । तीसरे राउंड में भारत के अन्य दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और अरविंद चितांबरम नें आपस में अंक बांटा तो यूएसए के लेवान अरोनियन नें ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav