
15 साल के सव्वा वेटोखिन बने सनवे सिट्जस 2024 के विजेता
25/12/2024 -स्पेन के सिट्जस , बार्सिलोना में होने वाले सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज का खिताब फीडे का प्रतिनिधित्व कर रहे रूस के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर सव्वा वेटोखिन नें अपने नाम कर लिया है । इसके साथ ही सव्वा इस टूर्नामेंट के अब तक के सबसे कम उम्र के विजेता बन गए है । सव्वा नें फाइनल ब्लिट्ज टाईब्रेक में इज़राइल के इदों गोर्शटेन को 2-0 से पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल किया और अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी ख़िताबी जीत दर्ज की । 10 राउंड के दौरान सव्वा 6 जीत और चार ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाकर अपराजित रहे । इज़राइल के इदों दूसरे स्थान पर रहे , तीसरे से आठवे स्थान के लिए भी टाईब्रेक मुक़ाबले खेले गए जिसमें भारत के इलामपारथी भी शामिल थे , हालांकि चीन के ली डी सबको पराजित करते हुए तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे । इस बार सनवे सिट्जस फेस्टिवल में क्लासिकल के अलावा दो ब्लिट्ज , एक रैपिड और एक बुलेट के मुक़ाबले भी खेले गए जिसमें सभी को मिलाकर ईरान के महदी घोलामी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख