टाटा स्टील मास्टर्स : विदित और प्रग्गानंधा पर होंगी नजरे
12/01/2022 -दुनिया भर मे फिर से शुरू हो चुके कोविड के नए दौर के बावजूद दुनिया के सबसे कड़े सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट मे से एक टाटा स्टील शतरंज 2022 के मुक़ाबले अब से दो दिन बाद शुरू होने जा रहे है । प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग मे लंबे समय बाद एक साथ दो भारतीय खिलाड़ी खलते हुए नजर आएंगे । देश के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती और पिछले बार के चैलेंजर्स विजेता आर प्रग्गानंधा इस बार दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों को चुनौती पेश करेंगे । वही चैलेंजर वर्ग मे भी भारत के अर्जुन एरिगासी और सूर्या शेखर गांगुली दमखम लगाते नजर आएंगे । मास्टर वर्ग मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तो चैलेंजर वर्ग मे अर्जुन शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे । प्रतियोगिता 14 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान खेली जाएगी ।