सनवे सिट्जस R5 : 5वीं जीत से सेथुरमन एकल बढ़त पर
19/12/2021 -भारत के ग्रांड मास्टर सेथुरमन नें सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप मे लगातार पाँचवीं जीत हासिल करते हुए एकल बढ़त बना ली है पांचवें राउंड मे पहले टेबल पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेथुरमन नें बेहतरीन आक्रमण और मोहरो के तालमेल का नमूना पेश करते हुए बोसनिया के ग्रांड मास्टर डेनिस कडरिक को पराजित किया । अब छठे राउंड में जब सेथुरमन और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक आपस में टकराएँगे तो वह मुक़ाबला देखने लायक होगा । पांचवें राउंड में भारत के अभिमन्यु पौराणिक , मैरी गोम्स और मुरली कार्तिकेयन जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि निहाल सरीन को एक बार फिर हमवतन प्रणव एम नें ड्रॉ पर रोक लिया । इस दौरान विश्राम के दिन चेसेबल ब्लिट्ज़ खेला गया जिसे बोसनिया के ग्रांड मास्टर डेनिस कडरिक नें सभी 9 राउंड जीतकर अपने नाम किया । पढे यह लेख