शेख रुसेल इंटरनेशनल:धीरे-धीरे श्रीनाथ खिताब की ओर
26/10/2021 -शेख रुसेल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव के नजदीक पहुँच गया है । कल प्रतियोगिता का सातवाँ राउंड खेला गया और सबसे आगे चल रहे भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायनन नें अजरबैजान के ग्रांड मास्टर इसकानदारोव मिसरातदिन के साथ आधा अंक बांटते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ में सबसे आगे बनाए रखा है । काले मोहरो से खेल रहे श्रीनाथ नें इंग्लिश ओपेनिंग में यह मैच एक प्यादा कम होते हुए भी शानदार बचाव किया और 103 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में बेहद महत्वपूर्ण आधा अंक हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में स्टेनी जीए , विसाख एनआर को हार का सामना करना पड़ा जबकि आदित्य मित्तल नें श्यामसुंदर से ड्रॉ खेलते हुए अपने ग्रांड मास्टर नार्म की संभावना को और मजबूत कर लिया है । पढे यह लेख