कार्तिकेय और वंशिका बने बिहार राज्य अंडर 7 चैम्पियन
27/07/2024 -अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित बिहार स्कूल आफ चैस में बिहार राज्य अंडर 7 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय थी जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से ओपन वर्ग में 30 खिलाडियों और बालिका वर्ग 17 खिलाडियों नें प्र्तिभागिता की और इस तरह कुल 47 नन्हें खिलाड़ियों नें इस सबसे कम उम्र की राज्य स्पर्धा में अपने जौहर दिखाये । ओप्न वर्ग में कुल 6 राउंड के टूर्नामेंट में सभी मुक़ाबले जीतकर पटना के कार्तिकेय कुमार ने विजेता बने और बेगूसराय के विष्णु वैभव नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । वहीं बालिका वर्ग में 5 राउंड के बाद 4 अंक बनाकर टाईब्रेक के अनुसार वंशिका माहेश्वरी विजेता और स्वस्तिका सिंह उपविजेता रही । ये चारो खिलाड़ी आने वाली राष्ट्रीय अंडर 7 स्पर्धा में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । फोटो - शाहिद हुसैन और चंपारण शतरंज अकादमी