सुपरबेट चैस क्लासिक : गुकेश के खिलाफ जीत से चूके प्रज्ञानन्दा
29/06/2024 -ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रोमानिया क्लासिक शतरंज के तीसरे राउंड में भारतीय नजरिए से बेहद खास मुक़ाबला हुआ जब भारत के डी गुकेश का सफ़ेद मोहरो से सामना हुआ भारत के ही आर प्रज्ञानन्दा से , दोनों के बीच पिछले कई क्लासिकल मुकाबलों में गुकेश का पडला काफी समय से भारी रहा है और ऐसे में दबाव प्रज्ञानन्दा पर था , ओपनिंग और मिडिल खेल तो बराबरी पर था पर प्रज्ञानन्दा नें एंडगेम में गुकेश से गलती कराते हुए जीत लगभग अपनी मुट्ठी में कर ली थी पर प्यादो के एंडगेम में उनसे भी गलती हुई और मुक़ाबला अंततः बेनतीजा रहा । तीसरे राउंड के सभी मुक़ाबले बेनतीजा रहे और फिलहाल गुकेश और फबियानों करूआना 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख