नॉर्वे शतरंज : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को पहली बार क्लासिकल में हराया
30/05/2024 -नॉर्वे शतरंज की शुरुआत होने के पहले कार्लसन नें एक इंटरव्यू में कहा था की वह इस टूर्नामेंट को एक बार फिर से जीतने के लिए तैयार है तो प्रज्ञानन्दा ने एक भारतीय समाचार पत्र को दिये इंटरव्यू में कार्लसन से बिना दबाव उनके ही देश में खेलने की बात कही थी , कार्लसन की बात पूरी होगी की नहीं इसके लिए अभी सात राउंड और इंतजार करना होगा पर प्रज्ञानन्दा नें अपने कहे अनुसार मैगनस कार्लसन के खिलाफ बिना दबाव एक शानदार मुक़ाबला खेलकर जीत दर्ज करते हुए अपनी बात पूरी कर दी है । प्रज्ञानन्दा नें पहली बार अपने खेल जीवन में विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को पराजित किया है , यह 2800 रेटिंग के खिलाड़ी के खिलाफ उनकी पहली जीत भी है । इस जीत के साथ जहां एक ओर प्रज्ञानन्दा नें ओपन वर्ग में एकल बढ़त बना ली है तो महिला वर्ग में उनकी ही बहन आर वैशाली नें एकल बढ़त बनाई हुई है । पढे यह लेख Photo Credits: Norway Chess / Stev Bonhage