सुपरयूनाइटेड ब्लिट्ज – मैगनस की धमाकेदार वापसी, क्या ब्लिट्ज ने बदल दिया समीकरण?

by Devansh Singh - 05/07/2025

5 जुलाई को शुरू हुए सुपरयूनाइटेड क्रोएशिया रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025 के ब्लिट्ज भाग का पहला दिन भारतीय दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं रहा और कल समाप्त हुई रैपिड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुकेश आज खेली गई 9 बाजियों में से सिर्फ करुआना फ़ाबीयानो पर विजय प्राप्त कर पाए और अनिश गिरी को ड्रॉ पर रोक पाए, अन्य मुकाबलों में डी गुकेश को निराशा हाथ लगी। ब्लिट्ज का पहला दिन 8 बार के विश्व ब्लिट्ज चैंपियन मैगनस कार्लसन के नाम रहा और उन्होंने रैपिड में गुकेश से मिली हार को भुलाकर शानदार वापसी की और ब्लिट्ज प्रतियोगिता में अविजित रहकर 7.5/9 अंक अर्जित किए। ब्लिट्ज के पहले दिन में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर अब मैगनस ने दोनों ही रैपिड और ब्लिट्ज मिलाकर डूडा पर 1.5 अंक की और गुकेश पर 2 अंक की बढ़त बना ली है। बाकी खिलाड़ियों के लिए यह बढ़त कम करना एक बेहद ही कठिन चुनौती होने वाली है। भारत के प्रज्ञानन्दा के लिए भी ब्लिट्ज कुछ खास नहीं रहा, हालाँकि उन्होंने गुकेश पर तो ज़रूर जीत हासिल की पर दिन के अंत में 4.5/9 अंक बनाकर संतुष्ट होना पड़ा। पढे देवांश सिंह का यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

आज भी बने हुए हैं ब्लिट्ज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इंटरव्यू देते हुए मैगनस,पीछे खड़ी उनकी हमसफ़र

क्लासिकल शतरंज से लगभग विदा ले चुके मैगनस आज भी विश्व में ब्लिट्ज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसका उदाहरण देने में वह कभी पीछे नहीं रहते। हालाँकि क्लासिकल शतरंज में भी वह लगभग 14 सालों से प्रथम स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन 2023 में उन्होंने विश्व चैंपियनशिप खेलने से इनकार कर दिया था और तभी से वह धीरे-धीरे क्लासिकल शतरंज से दूर नज़र आए, पर कभी भी उनके खेल की धार कम होती हुई नहीं दिखी। हाल के समय में कार्लसन "फ्रीस्टाइल शतरंज" के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं और इसे विश्व स्तर पर ले जाने के लिए तथा जनता में इसके प्रति रुचि बढ़ाने में काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन इससे उनके फटाफट शतरंज की कलाओं पर कभी कोई असर नहीं हुआ। इसका एक शानदार उदाहरण हमें क्रोएशिया में चल रहे सुपरयूनाइटेड ब्लिट्ज में देखने को मिला, जहाँ मैगनस ने शानदार प्रदर्शन कर 7.5/9 अंक प्राप्त किए। दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत 2023 में मैगनस ने पहले दिन 9 में से 9 बाजियाँ जीतकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।

पहले दिन के बाद 6.5/9 अंक बनाकर ब्लिट्ज में दूसरे स्थान पर चल रहे वेस्ली सो खुश नज़र आये

नीचे देखे मैगनस और वेस्ली सो के बिच हुई शानदार ड्रा बाजी।

गुकेश और अनिश के बीच की भिड़ंत देखते दिखे दर्शक और अन्य खिलाडी, अंत में मुकाबला ड्रा करने में सफल रहे गुकेश।

डूडा पर जीत पाने में विफल रहे मैगनस, रैपिड और ब्लिट्ज का पहला दिन मिला कर डूडा अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद

गुकेश के लिए ब्लीट्ज का पहला दिन एक दुःस्वपन साबित हुआ और वह समय के दबाव में कई बाजियों में बेहतर परिणाम हासिल करने से चूक गए

दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत में प्रज्ञानन्दा ने डी. गुकेश को काले मोहरों से मात दी।

पहले दिन के 9 चक्रो के समाप्त होने के बाद मैगनस ने डूडा पर 1.5 अंक कि बढ़त बनाई हुई हे और वह प्रथम स्थान पर चल रहे हैं, वही डूडा 16 अंको के साथ दूसरे, गुकेश 15.5 अंको के साथ तीसरे, वेस्ली सो 14 .5 अंको के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर 13.5 अंको के साथ भारत के प्रज्ञानन्दा चल रहे हैं।

देखे सभी मुक़ाबले


Related news:
फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2 टाई-ब्रेक : आठ में से पांच भारतीय पहुंचे तीसरे दौर में

@ 06/11/2025 by Devansh Singh (hi)
फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2.2 : दिप्तायन घोष ने किया उलटफ़ेर , नेपो हुए विश्व कप से बाहर

@ 06/11/2025 by Devansh Singh (hi)
फीडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड 2.1 : अर्जुन और प्रणव की विजयी शुरुआत

@ 04/11/2025 by Devansh Singh (hi)
सुपरयूनाइटेड रैपिड – गुकेश की लगातार 5वीं जीत, मैगनस को दी मात

@ 04/07/2025 by Devansh Singh (hi)
सीआरजी कृष्णा बने दिल्ली चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ किंग ,विजेताओं को मिले सॉफ्टवेयर और किताबे

@ 21/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
92 Indian Chess players raise Rs.1,01,973 for Pulwama terror attack Martyrs

@ 25/02/2019 by Shahid Ahmed (en)
विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ - नए चेहरो नें बनाई जगह

@ 31/12/2018 by Niklesh Jain (hi)
Live Games of World Rapid and Blitz 2018

@ 27/12/2018 by Shahid Ahmed (en)
King Salman World Rapid and Blitz Championships 2018 Inaugurated

@ 26/12/2018 by Shahid Ahmed (en)

Contact Us