खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग 04 जून से
30/04/2024 -जमीनी स्तर पर शतरंज को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चेसबेस इंडिया द्वारा शुरू की गयी मुहिम अब एक नए पड़ाव पर पहुँचने वाली है , 16 माह के दौरान 30 टूर्नामेंट ( रैपिड और ब्लिट्ज़ ) के आयोजन के बाद अब जून माह में हम पहला "खेलो चैस इंडिया क्लासिकल इंटरनेशनल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट " आयोजित करने जा रहे है । 9 राउंड का यह क्लासिकल टूर्नामेंट 04 जून से शुरू होकर 09 जून तक 6 दिन चलेगा , बड़ी बात यह है की इस टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क सिर्फ 600 रुपेय रखा गया है ताकि कई ऐसे खिलाड़ी जो अधिक प्रवेश शुल्क के चलते क्लासिकल टूर्नामेंट नहीं खेल पाते है वह इस टूर्नामेंट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटिंग हासिल कर पाएंगे । बड़ी बात यह है की हमारी इस मुहिम के उद्देश्य का मान्यता देते हुए फीडे नें इस टूर्नामेंट को "FIDE 100 " अभियान के अंतर्गत शामिल किया है और इस टूर्नामेंट के दौरान ही हम विश्व शतरंज संघ के 100 वर्ष के होने के उपलक्ष्य में खास कार्यकम करेंगे । इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सदस्यों नें प्रमुख सहयोग दिया है । पढे यह लेख