एक राउंड बाकी रहते ही मैरी नें जीता वेलामल WGM शतरंज का खिताब
24/03/2024 -चेन्नई में चल रहे वेलामल एआईसीएफ़ महिला ग्रांड टूर्नामेंट के अब तक नौ राउंड खेले जा चुके है और अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचे टूर्नामेंट में अब सिर्फ आखिरी दो राउंड खेले जाने बाकी है । इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के दसवें राउंड में खेले गए सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुई भारत की महिला ग्रांड मास्टर और तीन बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मैरी गोम्स नें एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम करना तय कर दिया है । दसवें राउंड में मैरी का सामना था फ्रांस की नीनों मैसूरद्जे के साथ , निमजों इंडियन डिफेंस में खेली यह बाजी 31 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुई , इस परिणाम के साथ ही मैरी 8 अंक बनाकर अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदीयों से 1.5 अंक आगे चल रही है और ऐसे में अगर वह आखिरी राउंड हार भी जाये तो उनका खिताब जीतना निश्चित है । 10 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता का आखिरी राउंड कल सुबह 10 बजे खेला जाएगा ।