शतरंज ओलंपियाड 2021 : विश्वनाथन आनंद करेंगे भारतीय टीम का नेत्तृत्व
01/08/2021 -कोविड के चलते जब सभी खेलो के ना होने से निराशा का माहौल था तब सितंबर 2020 में भारतीय शतरंज टीम नें पूरे देश को गौरान्वित करते हुए फीडे शतरंज ओलम्पियाड का सयुंक्त स्वर्ण पदक रूस के साथ जीता था और देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री से लेकर हर किसी से इसे सराहा था । भारतीय टीम एक बार फिर शतरंज ओलंपियाड 2021 में स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश करने जा रही है । इस बार टीम की कमान पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के हाथो में होगी जो बेहद ही शानदार लय में नजर आ रहे है । भारतीय टीम इस बार औसत रेटिंग के अनुसार और मजबूत नजर आ रही है । टीम में पिछली बार की तरह ही छह खिलाड़ियों को हर मैच में खेलने का मौका मिलेगा । वैसे तो शतरंज ओलंपियाड के बेस डिविसन के मुक़ाबले 13 अगस्त से शुरू हो जाएँगे पर भारत मुख्य चरण में 8 सितंबर से खेलेगा और एक बार फिर भारत के सामने चीन , रूस , यूएसए और अर्मेनिया जैसी टीमों की चुनौती रहेगी । पढे यह लेख