फीडे विश्व कप R:1.2 - गुकेश करेंगे टाईब्रेक का सामना
14/07/2021 -फीडे विश्व कप की शुरुआत के दो दिन के बाद ही खिलाड़ियों की टूर्नामेंट से विदाई शुरू हो गयी है , हालांकि पहले दौर के दूसरे दिन भी लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा और आसानी से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया , ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन, अरविंद चितांबरम, लगातार दूसरे बाजी जीतकर 2-0 से तो निहाल सरीन, प्रग्गानंधा और इनियन नें दूसरे दिन बाजी ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया । महिला वर्ग मे पदमिनी राऊत और वैशाली नें भी अच्छा खेल दिखाकर 2-0 से दूसरे दौर मे जगह बना ली है । हालांकि प्रतियोगिता मे सबसे कम उम्र के भारतीय ग्रांड मास्टर 14 वर्षीय डी गुकेश को लगातार दो मैच अनिर्णीत रहने से आज अपने प्रतिद्वंदी पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल के खिलाफ टाईब्रेक के मुक़ाबले खेलने होंगे । पढे दूसरे दिन क्या हुआ देखे सभी मैच और विडियो विश्लेषण