भारत के डी गुकेश नें जीता गेलफंड चैलेंज का खिताब
13/06/2021 -भारतीय शतरंज कोरोना काल मे भी असाधारण उपलब्धियां हासिल कर रहा है, ताजा घटनाक्रम में भारत के 14 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें जूलियस बेर शतरंज टूर के दूसरे पड़ाव "द गेलफंड चैलेंज " का खिताब अपने नाम कर लिया और आगामी चैम्पियन चैस टूर में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर ली है । चौंथे दिन की शुरुआत मे गुकेश 10 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर पांचवें स्थान पर चल रहे थे पर अंतिम दिन लगातार चार जीत के सहारे सभी को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट जीत लिया । हालांकि 19 राउंड के बाद गुकेश और प्रग्गानंधा 14 अंको पर बराबर थे पर चूंकि 17 वे राउंड में गुकेश ने प्रग्गानंधा को हराया था उन्हे टाईब्रेक के आधार पर विजेता घोषित किया गया । कुछ दिन पहले वाइल्ड कार्ड से विश्व कप के लिए चयनित हुए गुकेश के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है । पढे यह लेख और देखे विडियो