क्रिप्टो कप SF - कार्लसन को हरा तैमूर नें बढ़ाया रोमांच
29/05/2021 -3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मे जगह बनाने की जंग शुरू हो गयी है और बेस्ट ऑफ टू सेमी फाइनल के पहले दिन खेले गए मुकाबलों मे जोरदार रोमांच देखने को मिला । कार्लसन - रद्जाबोव और वेसली - नेपोंनियची के बीच पहले दिन के दो रैपिड ड्रॉ हो गए पर तीसरे मैच से कहानी बदली । सबसे पहले मेगनस कार्लसन नें रद्जाबोव को हराते हुए बढ़त कायम कर ली , इसी दौरान नेपोमनियची वेसली का मुफ्त मे मिल रहा घोडा मारने से चूक गए और मुक़ाबला ड्रॉ हो गया ,चौंथे राउंड मे रद्जाबोंव नें बेहतरीन वापसी करते हुए कार्लसन को हराकर स्कोर बराबर कर दिया तो नेपो पूरी तरह ड्रॉ हो चुकी बाजी हार गए । अब आज देखना होगा कौन फाइनल मे जगह बना पाता है । देखे विडियो और पढे लेख