लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में तय हुए अंतिम 8
21/05/2020 -मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के पहले पड़ाव लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में पहले तीन दिन के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी तय हो गए है मतलब क्वाटरफ़ाइनल के नाम तय हो गए और अब एक दिन के विश्राम के बाद सेमीफ़ाइनल मे पहुँचने की जंग शुरू हो जाएगी । एक बार फिर अमेरिका के हिकारु नाकामुरा लीग चरण के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए है और 11 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे है जबकि रूस के सेरगी कार्याकिन काफी दिनो बाद अच्छी शतरंज खेलते नजर आए और 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन किसी तरह अंतिम राउंड मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए तीसरे स्थान पर पहुँचने मे कामयाब रहे । अन्य पाँच खिलाड़ियों मे अमेरिका के वेसली सो ,चीन के यू यांगी ,डिंग लीरेन ,रूस के डेनियल डुबोव और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन अंतिम आठ मे शामिल हो सके । पढे यह लेख

