कार्लसन ने ही जीता कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट
04/05/2020 -आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें खुद ही मेगनस कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया । इसे आप विश्व शतरंज इतिहास का पहला ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट भी कह सकते है जिसने लोकप्रियता के भी नए आयाम स्थापित किए तो रोमांचक शतरंज नें भी हम सभी का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं रखी । फ़ाइनल मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए एक बार फिर अपनी महारत साबित की । चार रैपिड मुक़ाबले मे 2 कार्लसन नें तो 1 नाकामुरा नें जीता जबकि आखिरी राउंड ड्रॉ रहा । इस जीत से कार्लसन नें 70000 अमेरिकन डॉलर तो नाकामुरा नें 45000 डॉलर का पुरूष्कार जीता । पढे यह लेख

